दिसंबर में छुट्टियों की भरमार, 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की Bank Holidays List

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bank Holidays List: नवंबर का महीना अब बस खत्म होने को है और दिसंबर की शुरुआत होने ही वाली है। अगर आप आने वाले महीने यानि दिसंबर 2024 में बैंक से जुड़े किसी काम की योजना बना रहे हैं, तो पहले यह जानना जरूरी है कि इस महीने किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे।

आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दिसंबर के लिए बैंक छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। 31 दिन के दिसंबर में कुल 17 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में साप्ताहिक अवकाश, दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ प्रमुख पर्व-त्योहार भी शामिल हैं। 

Bank Holidays List

इस लेख में आइए जानते हैं कि दिसंबर में आपके राज्य में कब-कब बैंक बंद रहेंगे और इन दिनों में आप किन सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं।

खास बातें...

दिसंबर में बैंक छुट्टियों की सूची जारी

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) हर महीने के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays) की सूची प्रकाशित करता है। दिसंबर 2024 में कुल 17 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे, जिनमें 7 वीकली ऑफ (Weekly Off) और राज्य-विशिष्ट त्योहारों के दिन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

School Winter Vacations: 6 दिन बंद रहेंगे स्कूल, शीतकालीन अवकाश की घोषणा, जानें से सुरू होगी सर्दी की छुट्टी 

Bank Holidays December 2024

तारीख छुट्टी का कारण राज्य
1 दिसंबर रविवार पूरे भारत
3 दिसंबर सेंट फ्रांसिस जेवियर गोवा
8 दिसंबर रविवार पूरे भारत
12 दिसंबर पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा मेघालय
14 दिसंबर दूसरा शनिवार पूरे भारत
15 दिसंबर रविवार पूरे भारत
18 दिसंबर यू सोसो थाम मेघालय
19 दिसंबर गोवा मुक्ति दिवस गोवा
22 दिसंबर रविवार पूरे भारत
24 दिसंबर क्रिसमस ईव मिजोरम, नागालैंड, मेघालय
25 दिसंबर क्रिसमस पूरे भारत
26 दिसंबर क्रिसमस सेलीब्रेशन मिजोरम, नागालैंड, मेघालय
27 दिसंबर क्रिसमस सेलीब्रेशन नागालैंड
28 दिसंबर चौथा शनिवार पूरे भारत
29 दिसंबर रविवार पूरे भारत
30 दिसंबर यू कियांग नंगबाह मेघालय
31 दिसंबर नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग/नामसोंग मिजोरम, सिक्किम

कुल 7 दिन वीकली ऑफ

दिसंबर 2024 में पांच रविवार पड़ रहे हैं। इसके अलावा दो शनिवार की भी छुट्टी रहेगी। इस तरह से दिसंबर में बैंकों की कुल 7 दिनों का वीकली ऑफ रहेगा।

यह भी पढ़ें:

8th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, बेसिक सैलरी 18,000 से बढ़कर 51,480 रुपये! जानें 8वें वेतन आयोग का पूरा गणित

सप्ताहांत पर छुट्टियां

  • रविवार: 1, 8, 15, 22, 29 दिसंबर
  • दूसरा और चौथा शनिवार: 14 और 28 दिसंबर
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top